प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत की उपलब्धियों और सफलताओं से दुनियाभर में उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया कह रही है कि यह भारत का युग है।
नई दिल्ली में एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत आज वैश्विक विकास को गति दे रहा है और विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत बड़ा सोचता है, महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करता है और उल्लेखनीय परिणाम देता है। श्री मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत शीर्ष पांच देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से अब तक लाभार्थियों के खातों में 42 लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं।
श्री मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति में लाना चाहते हैं जिनके परिवारों का राजनीति से कोई संबंध नहीं है।