मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 9, 2024 8:10 अपराह्न

printer

नोएडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया

जेवर स्थित नोएडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया, इससे अगले वर्ष हवाई अड्डे के पूर्णरूप से संचालन की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु मौजूद रहे।

 

उन्‍होंने इसमें शामिल पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा भारत में हवाई यात्रा और क्षेत्रीय संपर्क में बदलाव के लिए तैयार है। श्री नायडू ने कहा कि इस विश्‍व स्‍तरीय हवाई अड्डा से सालाना लगभग 12 लाख यात्री यात्रा कर पाएंगे। उन्‍होंने सड़क, रेल और मेट्रो लिंक सहित कनेक्टिविटी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और भविष्य की हाई-स्पीड रेल कनेक्टिविटी पर चर्चा की।

 

उन्होंने हजारों नौकरियों का सृजन करने, पर्यटन को बढ़ावा देने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय विकास को गति देने की परियोजना की अपार संभावनाओं का भी उल्‍लेख किया।

 

    हवाई अड्डा प्राधिकरण ने अपने बयान में कहा कि परीक्षण से हवाई अड्डे की नेविगेशनल प्रणाली और एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की सटीकता और कार्यक्षमता की पुष्टि हुई।

 

    यह हवाई अड्डा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश-विदेश के अन्य शहरों से जोड़ेगा।