नौसेना कमांडरों के द्विवार्षिक सम्मेलन का पहला संस्करण आज नई दिल्ली में संपन्न हो गया। सप्ताह भर का यह सम्मेलन दो चरणों में कर्नाटक के कारवार और नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इसमें कमांडरों ने समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया और भारतीय नौसेना की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारवार में सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की, जिसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, रक्षा सचिव, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और नौसेना कमांडर शामिल हुए। कारवार में सम्मेलन का पहला चरण रक्षा मंत्री द्वारा आईओएस सागर को हरी झंडी दिखाने के साथ ही संपन्न हुआ। उन्होंने प्रोजेक्ट सीबर्ड के हिस्से के रूप में बनाए गए नौ अत्याधुनिक समुद्री घाटों, आठ आवासीय भवनों और कई महत्वपूर्ण उपयोगिताओं का भी उद्घाटन किया।
पहले चरण का समापन भारतीय नौसेना की परिचालन दक्षता और आधुनिकीकरण योजनाओं की समीक्षा के साथ हुआ। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के प्रमुख प्रवर्तक के रूप में भारतीय नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।