केरल में दमकल कर्मियों ने आज दोपहर पलक्कड़ जिले में चित्तूर नदी में एक चट्टान पर फंसे एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष सहित चार लोगों को बचाया। ये लोग नहाने के लिए नदी में उतरे थे और बढ़ते जलस्तर से घिर गए।
दमकल कर्मी रस्सियों और लाइफ जैकेट की मदद से चारों को एक-एक करके सुरक्षित किनारे पर लाए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु में अलियार बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मूलथारा नियामक से पानी छोड़ा गया, जिसके परिणामस्वरूप चित्तूर नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ गया।