जून 24, 2024 5:49 अपराह्न | South Korea- fire

printer

दक्षिण कोरिया में लिथियम बैटरी विनिर्माण कारखाना में लगी आग, 20 की मौत और 23 लोग लापता

 

 

 

दक्षिण कोरिया में आज लिथियम बैटरी विनिर्माण कारखाने में आग लगने से बीस लोगों की मौत हो गई तथा 23 लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है। अधिकारियों के अनुसार, राजधानी सियोल के दक्षिण में ह्वासोंग में एक एरिसेल कारखाने के एक गोदाम में बैटरियों के कई विस्फोटों के बाद आग लग गई।

 

आग उस मंजिल पर लगी, जहां बैटरियों का निरीक्षण और पैकिंग की जाती है। इस दौरान इमारत में बैटरियों की 35 हजार इकाइयां रखी हुई थी।

 

स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग लगने से पहले कारखाने में करीब 67 लोग काम कर रहे थे।