हाथरस जिले में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। हादसे में मारे गये आगरा जिले के सभी 17 लोगों का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को केंद्र सरकार की ओर से दो-दो लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख के चेक दिये। साथ ही घायलों को पचास-पचास हजार रुपए के चेक प्रदान किए।
हाथरस के राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर मीतई गांव के पास शुक्रवार की देर शाम रोडवेज बस और चार पहिया वाहन की टक्कर में चार बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।