मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 10, 2024 10:16 पूर्वाह्न | banks | Loan

printer

वित्त मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के बैंकों से वित्तीय समावेशन योजनाओं के तहत अधिक ऋण प्रदान करने का आग्रह किया

 

 

वित्त मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के बैंकों से पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा और जन समर्थ पोर्टल जैसी वित्तीय समावेशन योजनाओं के तहत अधिक ऋण प्रदान करने का आग्रह किया है। इसका उद्देश्य कुशल कारीगरों और रेहड़ी पटरी वालों को अधिक रोजगार प्रदान कराना है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने निर्धन कामगारों के लिए रोजगारोन्मुखी योजनाओं की प्रगति पर कल निजी क्षेत्र के बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री जोशी ने जन समर्थ पोर्टल की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सरकार की ऋण योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है। यह प्लेटफ़ॉर्म उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के साथ ही बैंकों को अधिक ग्राहक आकर्षित करने में सहायक है। श्री जोशी ने वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के महत्व पर ज़ोर देते हुए बैंकों से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करने को कहा ताकि इन योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके।