वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बहुपक्षीय विकास बैंकों की मजबूती के लिए जी-20 विशेषज्ञ समूह की 30 में से 27 सिफारिशों पर विचार के लिए विश्व बैंक की सराहना की है। कल प्रोफेसर निक स्टर्न के साथ नई दिल्ली में चर्चा में उन्होंने कहा कि विकसित देशों द्वारा विकासशील देशों को धन उपलब्ध कराया जाना और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण जलवायु परिवर्तन पर ठोस कार्रवाई के लिए जरूरी हैं। प्रोफेसर स्टर्न बहुपक्षीय विकास बैंकों के सुदृढीकरण के लिए जी-20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान गठित विशेषज्ञ समूह के सदस्य हैं।
प्रो. स्टर्न ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अत्यन्त पिछड़े देशों यानी ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद करने में भारत की भूमिका की सराहना की।