मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 30, 2024 12:13 अपराह्न | Lok Sabha | Nirmala Sitharaman | Union Budget

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज शाम लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब दे सकती हैं

 

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज शाम लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब दे सकती हैं। केंद्रीय बजट इस महीने की 23 तारीख को पेश किया गया था, जिसमें सरकार ने सभी के लिए अवसर पैदा करने के लिए नौ प्राथमिकताएं सूचीबद्ध की हैं। ये प्राथमिकताएं कृषि में उत्पादकता और लचीलापन, रोजगार और कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण और सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के उज्‍ज्वल भविष्‍य के लिए सुधार करना है।

    

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा था कि गरीब, महिलाएं, युवा और किसान सरकार के प्रमुख क्षेत्र हैं। उन्होंने रोजगार और कौशल के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा की। इसके तहत रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाओं की घोषणा भी की गई।