मई 29, 2025 7:02 पूर्वाह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की

 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रीमियम संग्रह, बीमा का दायरा बढ़ाने और दावों के अनुपात सहित की समीक्षा की गई। इन बीमा कंपनियों को चालू वर्ष में एक लाख करोड़ रूपए से अधिक का प्रीमियम मिला जो 2019 में महज 80 हजार करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में समग्र साधारण बीमा उद्योग में कुल प्रीमियम संग्रह तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। 
 
 
समीक्षा के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि सेवा उपलब्धता और दक्षता में सुधार के लिए सभी सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के डिजिटल रूपांतरण की आवश्यकता है ताकि दावों का जल्दी और सटीकता से निपटान हो सके। 
 
 
श्रीमती सीतारामन ने कंपनियों को ऐसे नए बीमा उत्पाद विकसित करने के निर्देश भी दिए, जो उभरते जोखिमों के अनुरूप हों।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला