फ़रवरी 21, 2025 9:45 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बनारस रेल इंजन कारखाना नवनिर्मित विद्युत रेल इंजन WAP-7 को दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज वाराणसी में बनारस रेल इंजन कारखाना- बीएलडब्ल्यू द्वारा नवनिर्मित विद्युत रेल इंजन WAP-7 को हरी झंडी दिखाई। वित्त मंत्री ने बनारस रेल इंजन कारखाने में पर्यवेक्षक विश्राम गृह और अमृत कानन सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीमती सीतारामन ने बीएलडब्ल्यू के अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। हाल ही में लोकार्पित किया गया WAP-7 एक उच्च गति का 6 हजार अश्वशक्ति वाला विद्युत रेल इंजन है, जिसे विशेष रूप से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट यात्री रेलगाडियों के संचालन के लिए डिजाइन किया गया है।