मई 9, 2025 9:31 अपराह्न

printer

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने सभी बैंकों को संकट के समय तैयार रहने का निर्देश दिया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज सभी बैंकों को किसी भी संभावित स्थिति या संकट के समय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों तथा मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक में वित्‍तमंत्री ने चुनौतीपूर्ण समय में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया।

 

उन्होंने बैंकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नागरिकों और व्यवसायों को किसी भी परिस्थिति में परेशानी न हो। श्रीमती सीतारामन कहा कि एटीएम में निर्बाध नकदी उपलब्धता, निर्बाध यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं और आवश्यक बैंकिंग सुविधाओं तक निरंतर पहुंच को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

 

वित्तमंत्री ने सभी बीमा कंपनियों से समय पर दावा निपटान और निर्बाध ग्राहक सेवा प्रदान करने को भी कहा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला