नवम्बर 21, 2025 1:23 अपराह्न | 11thpre-budgetmeeting | energysectors | FMNirmalaSitharaman

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ 11वें बजट पूर्व बैठक की अध्यक्षता की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ 11वें बजट पूर्व बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक आगामी केंद्रीय बजट वर्ष 2026-27 के संबंध में आयोजित की गई थी।

 

इसमें विद्युत मंत्रालय, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिवों, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भाग लिया।

 

वित्त मंत्री ने कल व्‍यापार संघ, श्रमिक संगठनों, पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की।

 

वित्त मंत्रालय विशेषज्ञों, उद्योग जगत के दिग्गजों, अर्थशास्त्रियों और राज्य के अधिकारियों के साथ प्रतिवर्ष कई बजट पूर्व परामर्श बैठकें आयोजित करता है।