मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 1:11 अपराह्न | लोकसभा-ग्रामीण ऋण

printer

वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण ऋण 2014 में ₹7.3 लाख करोड़ से बढ़ाकर 2024 में ₹25.46 लाख करोड़ की गई

वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्‍तर पर ऋण की उपलब्धता 2014 के सात लाख 30 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 25 लाख 46 हजार करोड़ रुपये हो गई है। उन्‍होंने बताया कि सरकार ने किसानों के कल्‍याण और कृषि उत्‍पादन बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। श्री पंकज चौधरी ने बताया कि जन धन योजना के अंतर्गत वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के‍ लिए 52 करोड़ से अधिक खाते खोले गये हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि युवाओं के लिए मुद्रा योजना और स्‍टार्ट अप इंडिया सहित कई योजनाएं लागू की गई हैं। वित्‍‍त राज्‍य मंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है। मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला