दिसम्बर 24, 2024 6:23 अपराह्न

printer

राजकीय-सम्‍मान के साथ किया गया फिल्‍म-निर्देशक श्याम बेनेगल का अंतिम संस्‍कार

प्रतिष्ठित फिल्‍म-निर्देशक श्याम बेनेगल का अंतिम संस्‍कार आज दोपहर बाद दादर के शिवाजी पार्क श्मशान में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ किया गया। 90 वर्षीय फिल्‍मकार श्री बेनेगल ने कल शाम मुंबई के अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। उन्‍हें किडनी की गम्‍भीर बीमारी को लेकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

 

    श्‍याम बेनेगल के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए उनकी पत्‍नी नीरा और पुत्री पिया तथा कई पीढियों के कलाकर श्‍मशान में एकत्रित हुए। श्री बेनेगल के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने वाले कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, जावेद अख्‍तर, ईला अरुण, शिवेन्‍द्र सिंह डुंगरपुर, दिव्‍या दत्‍ता, श्रेयश तलपडे, बोमन इरानी, कुणाल कपूर और अनंग देसाई सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार उपस्थि‍त थे।

 

    भारत में समानान्‍तर सिनेमा के अग्रणी निर्देशक श्‍याम बेनेगल अंकुर, मंडी, निशांत और जुनून जैसी कालजयी क्‍लासिक फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं। वे रार्ष्ट्रीय और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मंचों पर अपने कार्य के लिए कई पुरस्‍कार और सम्‍मान से सम्‍मानित किए गये हैं।

 

कई फिल्‍मों के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने के अलावा श्री बेनेगल को 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। अनुभवी फिल्मकार श्री बेनेगल को 2005 में सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्‍च सम्‍मान दादा साहेब फाल्के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था।

 

    इस बीच भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए इस दिग्गज और प्रतिष्ठित फिल्‍मकार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अमिताभ बच्चन, नफीसा अली, करिश्मा कपूर और अजय देवगन भी पहुंचे।     

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला