नवम्बर 29, 2024 6:48 अपराह्न

printer

फिजी के उप-प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर से की मुलाकात

फिजी के उप-प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने आज विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर से दिल्‍ली में मुलाकात की। डॉक्‍टर जयशंकर ने श्री कामिकामिका के भारत में सहकारिता और विकास कार्यक्रमों पर सकरात्‍मक विचार सुनकर खुशी व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने जैविक खेती, प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों और डिजिटल उपकरणों की संभावनाओं पर चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए श्री कामिकामिका के समर्थन की सराहना करते हैं।