संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग का विशेष स्वच्छता अभियान का पांचवां चरण संपन्न हो गया है। यह अभियान दो अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक चलाया गया। अभियान के अंतर्गत संचार मंत्रालय ने 23 हज़ार वर्ग फुट से अधिक जगह खाली कराई। इस दौरान कबाड़ और अपशिष्ट पदार्थों की बिक्री से 57 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई।
इस अभियान में निरंतर स्वच्छता, कुशल अभिलेख प्रबंधन, लंबित मामलों का समय पर निपटान और जगह के अधिकतम उपयोग पर बल दिया गया। विशेष अभियान के दौरान, मंत्रालय ने एक लाख जन शिकायतों का समाधान किया, 17 हज़ार से अधिक पुरानी फाइलों और ई-फाइलों का निपटान किया। पूरे देश में एक लाख से अधिक स्वच्छता अभियान चलाए।