मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 12, 2024 8:45 पूर्वाह्न | FIFA | Men's Football World Cup | Saudi Arabia

printer

फीफा ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्‍व कप की मेजबानी करेंगे।

फीफा की कल हुई बैठक में मतदान के बाद दोनों विश्व कप के लिए मेजबान देशों की पुष्टि की गई। वीडियो लिंक के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी 211 फीफा सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विश्व कप की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, 2030 विश्‍व कप के तीन मैच अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में भी आयोजित किए जाएंगे। दोनों विश्‍व कप के साथ-साथ 2030 शताब्दी समारोह के लिय फैसला दो अलग-अलग मतदान के जरिए किया गया।

पहले मतदान में उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना को शताब्दी समारोह की मेजबानी के लिए चुना गया, जबकि दूसरी बार स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 विश्‍व कप के आयोजन के मेजबान के रूप में पुष्टि की गई और सऊदी अरब को 2034 विश्‍व कप के आयोजन के लिए चुना गया।

फीफा महासचिव मैटियास ग्राफस्ट्रॉम ने कहा कि सभी 211 सदस्यों ने बैठक से पहले प्रभावी ढंग से अपना वोट डाला था। यह पहली बार होगा जब सऊदी अरब फूटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। जबकि दूसरी बार इसका आयोजन पश्चिम एशिया में किया जाएगा।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला