दिसम्बर 6, 2025 9:35 पूर्वाह्न

printer

FIFA 2026 विश्व कप ड्रॉ के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प को मिला पहला शांति पुरस्कार

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वाशिंगटन में फीफा-2026 विश्व कप ड्रॉ के दौरान पहले फीफा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने ट्रम्प को यह सम्मान प्रदान किया। यह पुरस्कार पिछले महीने शांति स्‍थापना के लिए व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था।

 

ट्रम्प ने इस पुरस्कार को अपने जीवन के सबसे बड़े सम्मानों में से एक बताते हुए दुनिया भर में संघर्षों को समाप्त कराने का श्रेय लिया। राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का भी जिक्र किया। हालांकि भारत इसका कई बार खंडन कर चुका है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद मई में हुए युद्धविराम के लिए मध्यस्थता कराने में ट्रम्प को सार्वजनिक रूप से श्रेय दिया है।

 

फीफा के अध्यक्ष ने शांति को बढ़ावा देने के लिए ट्रम्प के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें एक पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह पुरस्कार ट्रम्प द्वारा इस साल की शुरुआत में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सार्वजनिक रूप से प्रचार करने के बावजूद नहीं मिलने के बाद दिया गया है।

 

इस निर्णय की दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों ने आलोचना की है। उनका कहना है कि यह सम्मान राजनीति से प्रेरित है और खेल तथा राजनीति के बीच के अंतर को कमज़ोर करता है।

 

मेक्सिको, कनाडा और अमरीका फीफा विश्व कप 2026 की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं।