विश्व चैंपियन डी. गुकेश को कल उज़्बेकिस्तान के समरकंद में फिडे ग्रैंड स्विस के सातवें दौर में 16 वर्षीय तुर्किये के एडिज़ गुरेल से हारकर लगातार तीसरी बार पराजित होना पड़ा। अब उनके सात मुकाबलों में तीन अंक हैं और उन्हें प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे।
इस बीच, भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन ने ईरान के परम मघसूदलू पर रोमांचक जीत के बाद बढ़त बना ली है। उनके साथ जर्मन ग्रैंडमास्टर मैथियास ब्लूबाम भी हैं, जिन्होंने अर्जुन एरिगैसी को हराया।
आर. प्रज्ञानंद ने इस्राइल के मैक्सिम रोडश्टाइन को हराकर 4 दशमलव 5 अंक हासिल किए और एरिगैसी और प्रणव वेंकटेश सहित 10 अन्य खिलाड़ियों में शामिल हो गए।
महिला वर्ग में, वैशाली रमेशबाबू ने चीन की गुओ क्यू को हराकर प्रतियोगिता में अपनी पाँचवीं जीत की। ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने भी जीत हासिल की।
प्रत्येक वर्ग से शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाएंगे।