बास्केटबॉल में, भारतीय पुरुष टीम ने कल चेन्नई में फीबा एशिया कप क्वालीफायर में कजाकिस्तान पर 88-69 से जीत दर्ज की। पिछले 27 वर्ष में, किसी बड़ी फीबा प्रतियोगिता में कजाकिस्तान पर भारत की ये पहली जीत है।
भारत अब ग्रुप-ई में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत अभी ईरान से पीछे, लेकिन कजाकिस्तान और कतर से आगे है। अगले वर्ष के फीबा एशिया कप में, शीर्ष दो टीमों को सीधा प्रवेश मिलेगा। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे क्वालीफाई दौर में प्रवेश करेगी।
भारत अगले वर्ष फरवरी में ईरान और कतर के साथ खेलेगा।