मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 26, 2025 4:54 अपराह्न

printer

सांस्कृतिक विरासत संरक्षित करने में त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिकाः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि सांस्कृतिक विरासत संरक्षित करने में त्यौहारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में कामले जिले के बोसिमला में आज पहली बार संयुक्त मेगा न्योकुम युल्लो समारोह में ये बात कही। श्री धनखड़ ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है।

 

उन्होंने आर्थिक विकास, बुनियादी ढांचे के विकास और सामाजिक कल्याण योजनाओं में देश की उल्लेखनीय प्रगति पर बल दिया। अरुणाचल प्रदेश की जलविद्युत क्षमता के बारे में उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्य में 50 हजार मेगावाट जलविद्युत उत्‍पादन की क्षमता है।

 

    कार्यक्रम में केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश में नया बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरा होने वाला ट्रांस-अरुणाचल हाईवे राज्य के हर जिला मुख्यालय को जोड़ेगा।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य में 42 हजार करोड़ रुपये की फ्रंटियर हाईवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह भारत की पहली सड़क परियोजना है जिसे इतने बड़े पैमाने पर मंजूरी दी गई है।