दिसम्बर 26, 2025 1:55 अपराह्न

printer

जोश टंग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पुरुष टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग इस सदी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पुरुष टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जोश टंग ने यह उपलब्धि हासिल की।

उन्‍होंने 45 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इंग्लैंड ने मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 152 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

वर्ष 1998 में डैरेन गॉफ और डीन हेडली के बाद यह पहली बार है, जब इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने मेलबर्न में टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए।