सितम्बर 26, 2024 11:24 पूर्वाह्न

printer

नरसिंहपुर जिले के किसानों ने कहा- केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है

केंद्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन पूरा होने पर नरसिंहपुर जिले के किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2014 से जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है और उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ भी किसानों को मिला है जिससे किसानों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।