जनवरी 9, 2025 9:19 अपराह्न

printer

प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक पी0 जयचन्‍द्रन का त्रिशुर के एक अस्‍पताल में निधन

प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक पी0 जयचन्‍द्रन का आज त्रिशुर के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उन्‍होंने अपने छह दशक से अधिक लंबे करियर में तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिन्‍दी और कन्‍नड भाषा में 16 हजार से अधिक गाने गाये।

 

पी. जयचन्‍द्रन को राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार, केरल राज्‍य फिल्‍म पुरस्‍कार, तमिलनाडु का कलईममानी पुरस्‍कार और जेसी डेनियल पुरस्‍कार समेत कई सम्‍मान प्रदान किये गये।