मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 11:09 पूर्वाह्न

printer

प्रख्‍यात मलयाली फिल्‍म निर्माता और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन. करूण का तिरूवनंतपुरम में हुआ निधन

प्रख्‍यात मलयाली फिल्‍म निर्माता और सिनेमेटोग्राफर शाजी एन करूण का कल तिरूवनंतपुरम में निधन हो गया। 73 वर्षीय फिल्‍म निर्माता स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं से जूझ रहे थे। मलयालम में न्‍यू वेव सिनेमा के अग्रदूतों में से एक शाजी एन करूण उन कुछ निर्माताओं में से एक थे जिन्‍होंने मलयालम सिनेमा की विरासत को अंतर्राष्‍ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाया।  1988 में बनी उनकी पहली फिल्म पिरावी लगभग 70 अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सवों में दिखाई गई और 1994 में आई उनकी दूसरी फिल्‍म स्‍वाहम कान फिल्‍मोत्‍सव में पाम द ओर ( palme d’ Or ) के लिए मनोनीत की गई थी। श्री शाजी की फिल्‍म वानप्रस्‍थम भी कान में दिखाई गई थी। करूण की फिल्‍मों ने केरल स्‍टेट अवार्ड सहित कई राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी जीते थे।

   

मलयालम फिल्‍मों में जीवन पर्यंत योगदान के लिए कुछ दिन पहले ही उन्‍हें जे सी डेनियल पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था। फिल्‍म के क्षेत्र में दिया जाने वाला राज्‍य सरकार द्वारा स्‍थापित यह सर्वोच्‍च सम्‍मान है।