दिसम्बर 17, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

इस्राइल: येरूशलम में प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने की मुलाकात

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कल इस्राइल में येरूशलम में प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, कौशल और प्रतिभा, संपर्क तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण बताया।

 

विदेश मंत्री ने इस्राइल के वित्त और उद्योग मंत्री के साथ भी बैठक की। दोनों नेताओं ने निवेश और नवाचार सहयोग पर विचार-विमर्श किया। डॉक्टर जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और इस्राइल के बीच मुक्त व्यापार समझौता जल्दी ही सम्पन्न हो जायेगा।