मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 19, 2024 9:52 पूर्वाह्न | External Affairs Minister | Nepal's Foreign Minister

printer

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज नेपाल के विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज नई दिल्ली में नेपाल के विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा के साथ बातचीत करेंगे। डॉ. देउबा भारत की पांच दिन की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उनकी यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में प्राथमिकता वाला देश है। इसमें कहा गया कि इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और संबंधों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।