विदेश मंत्री एस जयशंकर आज नई दिल्ली में नेपाल के विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा के साथ बातचीत करेंगे। डॉ. देउबा भारत की पांच दिन की यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उनकी यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है। मंत्रालय ने कहा कि नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में प्राथमिकता वाला देश है। इसमें कहा गया कि इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने का अवसर मिलेगा और संबंधों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।