जुलाई 25, 2024 9:38 अपराह्न | विदेश मंत्री – चीन

printer

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एश्यिा और बहुध्रुवीय विश्‍व की संभावनाओं के लिए भारत और चीन के संबंधों में स्थिरता आवश्‍यक

 

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एश्यिा और बहुध्रुवीय विश्‍व की संभावनाओं के लिए भारत और चीन के संबंधों में स्थिरता आवश्‍यक है। डॉ, जयशंकर ने आज लाओस के वियनतियाने में सीपीसी पोलित ब्यूरो सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात के दौरान यह बात कही। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चा जारी रखी। उन्होंने कहा कि सीमा की स्थिति आवश्यक रूप से संबंधों की स्थिति में प्रतिबिंबित होगी। डॉ जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजबूत मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर सहमत हैं। डॉ. जयशंकर ने कहा कि एलएसी और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। डॉ. जयशंकर ने कहा कि संबंधों को स्थिर करना हमारे पारस्परिक हित में है।