विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर और कतर के प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों के साथ-साथ व्यापक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी के साथ अपनी बैठकों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चर्चा में ऊर्जा, व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संबंधों सहित रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा हुई।
डॉ. जयशंकर ने कतर के अमीर के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भारत-कतर संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। विदेश मंत्री ने सहयोग बढ़ाने और नए अवसरों की खोज करने में कतर के अमीर के मार्गदर्शन की सराहना की।