विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज दोपहर कोलंबो में श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेरथ से मुलाकात की।
इस दौरान श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जय, श्रम और उप वित्त मंत्री अनिल जयंत तथा उप पर्यटन मंत्री रुवान रणसिंघे भी उपस्थित थे।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर चक्रवात दित्वाह के बाद श्रीलंका के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों में भारत के पूर्ण समर्थन को दोहराया।
बाद में, डॉ. जयशंकर ने श्रीलंका में भारतीय व्यापार समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की और चक्रवात दित्वाह के दौरान राहत कार्यों में उनके योगदान की सराहना की।
उन्होंने श्रीलंका के विपक्ष के नेता साजित प्रेमदासा से भी मुलाकात की और उनके साथ चक्रवात दित्वाह के बाद भारत द्वारा प्रस्तावित पुनर्निर्माण पैकेज पर विचार-विमर्श किया।