मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 3, 2025 6:10 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर मंगलवार से ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर कल से ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और आपसी संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध भी मजबूत हैं। यात्रा के दौरान, डॉ. जयशंकर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा करेंगे और कई गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे।

 

    आयरलैंड की दो दिन की यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर, आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन हैरिस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। वहां वे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।

 

भारत और आयरलैंड के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और बढ़ती आर्थिक भागीदारी के आधार पर मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं।