विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री रोनाल्ड लामोला के निमंत्रण पर जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 देशों के समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए कल से दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्रियों की बैठक में श्री जयशंकर की भागीदारी से जी-20 देशों के समूह के साथ भारत का जुड़ाव मजबूत होगा और इस महत्वपूर्ण मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज को बल मिलेगा। इस बैठक के दौरान श्री जयशंकर की कुछ देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा की भी उम्मीद है।
Site Admin | फ़रवरी 19, 2025 12:39 अपराह्न | Dr. S Jaishankar | External Affairs Minister | South Africa
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर कल से दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे
