मई 2, 2025 9:04 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने स्विटजरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस से बात की

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज स्विटजरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाजियो कैसिस से टेलीफोन पर बात की और आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त नहीं करने तथा इस मुददे पर भारत का समर्थन करने के लिए उनका आभार व्‍यक्‍त किया।

 

विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों और सुरक्षा नीति सलाहकार काजा कल्लास से भी बात की। दोनों नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की।