विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज एक पेड़ मांँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ0 सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि यह पौधा बेहतर और समावेशी भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता का परिचायक है। एक अन्य कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने भी इस अभियान के अंतर्गत एक पौधा लगाया।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, आयुष मंत्रालय ने कहा कि अभियान वैश्विक रूप ले रहा है और इसका उद्देश्य हमारे पर्यावरण की सुरक्षा और सतत विकास के लिए जागरूकता पैदा करना है।