विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से मुलाकात की

 
 
विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष सहित आपसी सहयोग की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। 
 
 
जोहान्सबर्ग में जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर, डॉक्टर जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी मुलाकात की और दक्षिण अफ्रीका की जी-20 प्राथमिकताओं के लिए भारत के सहयोग का आश्वासन दिया।