मई 5, 2025 7:05 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ0 एस जयशंकर ने नई दिल्ली में जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मुलाकात की

विदेश मंत्री सुब्रह्णमण्‍यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में संसदीय सहयोगियों और व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से मुलाकात की। डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले पर एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने के लिए श्री नुकागा को धन्यवाद दिया।

 

उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंध को विकसित करने में उनके नेतृत्व की सराहना की। दोनों नेता प्रतिभाओं के आदान-प्रदान, व्यापार संबंधों और प्रौद्योगिकी साझेदारी बढ़ाने पर सहमत हुए।