मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 12:00 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की

चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें मंत्री, संसद सदस्य, व्यापार संघ और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों में शामिल चिली के प्रमुख नागरिक हैं। राष्ट्राध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति बोरिक की यह पहली भारत यात्रा है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति बोरिक से मुलाकात की और भारत-चिली सहयोग को मजबूत करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। डॉ. जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि चिली के राष्ट्रपति की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा से नई साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा और द्विपक्षीय सम्‍बंध बढेंगे।

आज दोपहर बाद, राष्ट्रपति बोरिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत-चिली संबंधों पर विस्‍तृत बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे। राष्‍ट्रपति उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।

5 अप्रैल को चिली रवाना होने से पहले राष्‍ट्रपति बोरिक आगरा, मुंबई और बेंगलुरु की यात्रा करेंगे। मुंबई और बेंगलुरु में वे राजनीतिक नेताओं, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों तथा तकनीकी क्षेत्र के प्रमुख व्‍यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला