विदेश मंत्री डॉ० सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने नई दिल्ली में आज अमरीकी यहूदी समिति के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमरीका द्विपक्षीय साझेदारी और पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर चर्चा की। डॉ० जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों के लिए समिति के घनिष्ठ सम्बंधों पर बल देते हैं।
विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय संघ आयोग के उपाध्यक्ष काजा कल्लास से भी फोन पर बात की। उन्होंने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों पर चर्चा की।
डॉ० जयशंकर ने कहा कि वे जल्द ही एक बैठक की उम्मीद कर रहे हैं।