विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के संसद सदस्यों के साथ बातचीत की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि इस बैठक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, प्रौद्योगिकी, आपूर्ति श्रृंखला, समुद्री सुरक्षा, हिन्द-प्रशांत और यूक्रेन के विषय पर विचार-विमर्श हुआ।