विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज नई दिल्ली में जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ बातचीत की। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी 25वें वर्ष में प्रवेश करने के साथ लगातार प्रगाढ़ होती जा रही है।
विदेश मंत्री ने जर्मन वाइस चांसलर और आर्थिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट हैबेक के साथ भी बातचीत की। दोनों नेताओं ने समकालीन रणनीतिक और आर्थिक वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।