जून 13, 2025 9:07 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मार्सिले में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्‍यां नोएल बरोट के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज मार्सिले में फ्रांस के विदेश मंत्री ज्‍यां नोएल बरोट के साथ बातचीत की। बातचीत में डॉ. जयशंकर ने फ्रांस द्वारा आतंकवाद की कड़ी निंदा और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करने का स्‍वागत किया। दोनों मंत्रियों ने व्यापार, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, भारत-मध्‍य एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे, संस्कृति और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर सकारात्मक चर्चा की।

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष 2026 से पहले प्रौद्योगिकी, एआई, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्रों में नए अवसरों की पहचान की। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच कई समानताएं स्थायी रणनीतिक साझेदारी के विश्वास और ताकत को प्रदर्शित करती हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला