विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून के साथ बातचीत की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ० जयशंकर ने कहा कि दोनों के बीच व्यापार, विनिर्माण, समु्द्री सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर सार्थक बातचीत हुई।
विदेश मंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, स्वच्छ ऊर्जा और रक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में नई संभावनाओं पर भी बातचीत हुई। डां० जयशंकर ने बताया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र और वर्तमान वैश्विक घटनाक्रमों पर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान डां० जयशंकर ने दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के दस वर्ष पूरो होने के अवसर पर दोनों देशों के बीच मजबूत तालमेल और संबंधों की सराहना की।
इस बीच, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून ने कहा आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर उनके देश का नजरिया कड़ा और मजबूत है। पहलगाम आतंकी हमले पर श्री ह्यून ने कहा कि उनका देश भारत के साथ खडा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया किसी भी आतंकी हमले के खिलाफ है।