मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 14, 2024 8:04 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने नई दिल्ली में पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कल नई दिल्ली में पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रेंजेल के साथ प्रतिनिधि स्‍तर की वार्ता की। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्‍यापार और निवेश, रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्‍कृति और जनसम्‍पर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के समूचे पहलुओं की समीक्षा की।

 

उन्‍होंने सूचना प्रौद्योगिकी, स्‍टार्टअप और नवाचार, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, अप्रवासी युवाओं, कौशल कामगारों और पेशेवरों की गतिशीलता जैसे क्षेत्रों में सहयोग की बढ़ती संभावनाओं का उल्‍लेख किया। दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया।

 

वे संयुक्‍त राष्‍ट्र सहित, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर मौजूदा सहयोग जारी रखने पर भी सहमत हुए। डॉक्‍टर जयशंकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता और भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को मजबूत करने में पुर्तगाल के लगातार समर्थन के लिए श्री रेजंल के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया। 

 

    विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और पुर्तगाल अगले वर्ष राजनयिक संबंध स्‍थापित होने का पचासवां वर्ष मनाएंगे।

 

    पुर्तगला के विदेश मंत्री श्री रेंजल ने वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। वे गोवा भी जाएंगे, जहां उनके राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री से मिलने की उम्‍मीद है।

 

    बाद में सोशल मीडिया पोस्ट में, डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्‍होंने भारत और पुर्तगाल के बीच संबंधों की समीक्षा की और स्वच्छ ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, डिजिटल, परिवहन, विरासत और समुद्री सहयोग से जुड़े क्षेत्रों में नए अवसरों की पहचान की गई। दोनों नेताओ ने पश्चिम एशिया, यूक्रेन और हिंद प्रशांत से जुड़े मुद्दों पर विचार साझा किए।

 

    हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत और पुर्तगाल के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुईस मोंटेनेगरो के बीच पिछले महीने ब्राजील में जी-20 शिखर बैठक के दौरान हुई मुलाकात के बाद तेजी आई है।

 

पुर्तगाल के विदेश मंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मज़बूत होने की उम्‍मीद है।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला