मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2024 7:16 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कई देशों के प्रतिनिधियों और राजनयिकों के साथ बैठक की

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रात न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें अधिवेशन से अलग रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने आपसी सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

 

डॉ. जयशंकर ने न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स के साथ भी बैठक की और कहा कि उनके साथ मिलकर उन्हें अच्छा लगा।

 

डॉ. जयशंकर ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी. क्रू से भी भेंट की और विनिर्माण तथा प्रौद्योगिकी के बारे में विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा की।

डॉ. जयशंकर महासभा की बैठक से अलग कई प्रतिनिधियों और राजनयिकों से भी मिले। इनमें कज़ाख़िस्तान के विदेश मंत्री नुर्तलू, मोरक्को के विदेश मंत्री नासर बोरिटा और स्विस फेडरल के काउंसलर इग्नाजियो कैसिस शामिल थे।