मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:08 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और मालदीव के बीच सहयोग पारंपरिक भूमिका से आगे बढ़ गया है

 

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और मालदीव के बीच सहयोग पारंपरिक भूमिका से आगे बढ़ गया है। उन्‍होंने कहा कि मालदीव, हिंद महासागर क्षेत्र में एक प्रमुख भागीदार है। डॉ. जयशंकर ने मालदीव में अड्डू सुधार और तट संरक्षण परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस विकास सहयोग का उद्देश्य मालदीव के लोगों को ठोस लाभ प्रदान करने के तरीके खोजना है।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत ने अड्डू को एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में विकसित करने का स्थायी तरीका खोजने के लिए इन दोनों परियोजनाओं में मालदीव सरकार के साथ साझेदारी की है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि आठ करोड़ अमरीकी डॉलर के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में पर्यटन विकास उद्देश्यों के साथ-साथ अड्डू का समग्र आर्थिक विकास शामिल है। उन्‍होंने कहा कि इससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा और रोजगार, उद्यमिता तथा व्यापार के बेहतर अवसरों का सृजन होगा।