दिसम्बर 17, 2025 12:02 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने भूटानी समकक्ष को दी उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज भूटान के विदेश मंत्री ल्योंपो डी. एन. धुंग्येल और भूटान की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस ग्यालयोंग दुचेन की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच विशेष और अनूठी साझेदारी के निरंतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है।