मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 5:15 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने पश्चिम-एशिया की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की

विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर ने आज पश्चिम एशिया की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि भारत आतंकवाद और लोगों को बंधक बनाने की घटना की समान रूप से निंदा करता है। इटली के रोम में मेड भूमध्‍यसागरीय संवाद सम्‍मेलन की अपनी टिप्‍पणी में डॉ जयशंकर ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय मानवीय कानून की अवहेलना नहीं की जा सकती है।

 

उन्‍होंने संघर्ष विराम को समर्थन देने के प्रति सभी देशों का आह्वान किया। उन्‍होंने फलीस्‍तिनी लोगों के भविष्‍य की समस्‍याओं को संबोधित करने पर बल दिया। भारत की स्थिति का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने दो राष्‍ट्र के समाधान को समर्थन देने के पक्ष को दोहराया। विदेश मंत्री ने संघर्ष के बढ़ने पर नई दिल्‍ली की बढ़ती चिंताओं का उल्‍लेख किया।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत, इजराईल और ईरान दोनों के साथ उच्‍चतम स्‍तरों पर संयमित बातचीत के जरिए नियमित रूप से संपर्क में रहा है।