विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भारत-खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में भाग लेने के लिए आज सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे। दो दिन की इस यात्रा के दौरान वे भारत खाडी सहयोग परिषद देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। वे परिषद के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मिलेंगे।
खाड़ी सहयोग परिषद क्षेत्र भारत के प्रमुख व्यापारिक भागीदार के रूप में उभरा है, जहां लगभग 90 लाख भारतीय रहते हैं।
यात्रा के दूसरे चरण में, डॉक्टर जयशंकर मंगलवार को दो दिन की यात्रा पर जर्मनी की राजधानी बर्लिन जाएंगे। यह बर्लिन की उनकी तीसरी यात्रा होगी। जर्मनी, भारत में सबसे अधिक निवेश करने वाले देशों में से एक है। डॉक्टर जयशंकर जर्मनी के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
डॉक्टर जयशंकर इस महीने की 12 तारीख से स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जिनेवा जाएंगे। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ की कई शाखाएं और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री उन संगठनों के प्रमुखों और प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे जिनके साथ भारत सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। डॉक्टर जयशंकर स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।