जनवरी 9, 2026 8:34 पूर्वाह्न

printer

पेरिस में फ्रांस के राजदूतों के सम्मेलन को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया संबोधित

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि इस अवसर पर उन्होंने व्यापार, वित्त, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, संसाधन और संपर्क से प्रेरित समकालीन वैश्विक परिवर्तनों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों के लिए मानसिकता में बदलाव एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। विदेश मंत्री ने बहुध्रुवीयता और रणनीतिक स्वायत्तता को बढ़ावा देने में भारत-फ्रांस साझेदारी के महत्व को भी रेखांकित किया।

एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। डॉ. जयशंकर ने समकालीन वैश्विक घटनाक्रमों पर राष्ट्रपति मैक्रॉ के दृष्टिकोण और दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के प्रति उनके सकारात्मक विचारों की सराहना की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला